औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के मदनपुर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले की जानकारी देते हुए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज मदनपुर थाना की पुलिस ने झारखंड से आ रहे कच्चे स्प्रिट का एक बड़ा खेप जब्त किया है.
उसने यह भी बताया कि आज अहले एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आज औरंगाबाद के मदनपुर में झारखण्ड से एक शराब की बड़ी खेप आने वाली है जिसको लेकर एक टीम गठित की गई. जिसके द्वारा कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वैन पर लादकर ले जाए जा रहे स्पिरिट की एक बड़ी खेप को मदनपुर पुलिस न सिर्फ जब्त कर लिया है बल्कि पिकअप चालक को भी धर दबोचा है.
आपको बता दें कि शराब माफिया ने पुलिस को चकमा देने के लिए स्प्रिट की यह खेप प्याज के बोरियों के बीच छुपाकर रखी गई थी, मगर शराब के तस्करों के इस तरकीब को मदनपुर पुलिस ने नाकाम कर दिया और एन एच – दो पर की गई कार्रवाई में प्लास्टिक के 35 बड़े गैलनों में रखा कुल 2100 लीटर स्पिरिट बरामद किया है, जबकि झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरांव गांव निवासी शराब तस्कर दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मदनपुर पुलिस द्वारा इस मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुये आगे की कराई की जा रही.
video