औरंगाबाद/ Dinanath Mouar पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया की सोमवार को सायबर थाने की पुलिस को यह सूचना मिली कि माली थाना क्षेत्र के धमनी सिमरी गांव में एक व्यक्ति के पास आग्नेयास्त्र है जो आने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की नियत से रखे हुए है.
इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया. टीम में सायबर थाना, जिला सूचना इकाई एवं माली थाना की पुलिस शामिल थी. टीम द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त जिसका नाम बिजेंद्र कुमार है, को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी लेने पर उसके घर से 315 बोर का देशी रायफल, 7 जिंदा कारतूस, 3 खोखा तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है. जिसे जप्त करते हुए माली थाने में अभियुक के खिलाफ कांड दर्ज कर ली गई है. वहीं अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया है कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.