औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला के सलैया थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हार्डकोर नक्सली विधायक जी को गिरफ्तार कर लिया है.
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नक्सली संगठन में अच्छा खासा रूतबा था. संगठन में उसके रूतबे और हैसियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि माओवादी संगठन में उसे विधायक जी कहा जाता था. एसपी ने यह भी बताया कि नक्सली विधायक जी को पुलिस सरगर्मी से कई वर्षों से तलाश रही थी. वह पुलिस से लगातार बचता और भागता फिर रहा था. आखिरकार वह आज पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.
उन्होने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली विधायक जी उर्फ बच्चन जी उर्फ द्वारिका यादव सलैया थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव का निवासी है. इस नक्सली के खिलाफ कोर्ट से भी इश्तेहार निर्गत कर दिया गया है. वह कई नक्सली कांड में अरसे से फरार चल रहा था. फरार रहने के कारण न्यायालय से उसके खिलाफ इश्तेहार भी जारी कर दिया गया था. जिसको लेकर पुलिस सरगर्मी से उसे तलाश रही थी. उसकी गिरफ्तारी को लेकर औरंगाबाद पुलिस काफी मशक्कत कर रही थी.
इसी क्रम में आज सलैया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हार्डकोर नक्सली विधायक जी अपने घर पर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार नक्सली से माओवादियों के संगठन के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है.