औरंगाबाद / (Dinanath Mouaar) : औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड से सटे एचपी पेट्रोल पंप के पास 31 मई को ट्रक नंबर बीआर 2 एफ 5387 से 27 एसी चोरी करने का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने पूर्णिया जिला के कस्बा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव निवासी मोहम्मद शाहिद एवं रोहतास जिला के गोडा़री थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त एक ट्रक और 14 एसी बरामद किया गया है. वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. इस मामले को लेकर आदित्य विजन लिमिटेड कंपनी गया के गोदाम इंचार्ज ने मदनपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. इस दौरान पुलिस को बताया गया कि 31 मई को गया स्थित गोदाम से सासाराम स्टोर में पहुंचने के लिए उक्त ट्रक के माध्यम से 100 एसी लेकर ट्रक चालक गया जिला के बिजाहरा मठ निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र रंजीत कुमार रवाना हुआ.
उपरोक्त ट्रक से मदनपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड से सटे एचपी पेट्रोल पंप के पास से 27 एसी चोरी कर होने की जानकारी मिली. इस मामले में ट्रक चालक रंजीत कुमार एवं ट्रक कंपनी के मालिक मिथिलेश कुमार वर्मा एवं मलिक संजीत कुमार के विरुद्ध आदित्य विजन लिमिटेड कंपनी गया के गोदाम इंचार्ज ने प्राथमिक की दर्ज करवाया था.