औरंगाबाद/ Dinanath Mouar पुलिस ने मंगलवार को जिला के टॉप मोस्ट वांटेड वाहन लुटेरा गुड्डू राजवंशी को गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर के देकुली से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि गुड्डू राजवंशी एनएच और अन्य प्रमुख मार्गों पर कांटियां गिराकर वाहनों को लूटनेवाले गिरोह का प्रमुख सदस्य है. पुलिस के मुताबिक गुड्डू राजवंशी के खिलाफ औरंगाबाद और अरवल जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. सभी मामलों में पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी. गुड्डू की गिनती औरंगाबाद जिले के टॉप-10 अपराधियों के रूप में की जाती रही है.
एसपी स्वपना गौतम मेश्राम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सड़कों पर कील गिराकर वाहनों के पंक्चर होने के बाद लूटने वाले गिरोह का एक प्रमुख सदस्य लूट की छोटी- बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए ओबरा थाना क्षेत्र में सक्रिय है. इस सूचना पर उनके निर्देश पर दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. गठित टीम अपने खुफिया सूत्रों से मिल रहे इनपुट के आधार पर अपराधी को धर दबोचने के प्रयास में लग गई. पुलिस ने सुनियोजित तरीके से छापेमारी करते हुये गिरोह के सदस्य को देवकली गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.
बताया कि गिरफ्तार अपराधी गुड्डू राजवंशी दाउदनगर थाना के अरई गांव का निवासी है. उसके पास से पुलिस ने लूट का एक मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ औरंगबाद एवं अरवल जिले में कुल 13 मामले दर्ज है. इन मामलों में दोनों जिलों की पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी. उन्होंने बताया कि गुड्डू के खिलाफ अरवल जिले के कलेर थाने में कांड संख्या- 06/23, मेहंदिया थाने में कांड संख्या-30/17, 87/21, 142/22, औरंगाबाद जिले के ओबरा थाने में कांड संख्या-66/ 17, 256/ 21, 324/ 21, 98/ 22, दाउदनगर थाने में कांड संख्या-141/ 20, 534/ 21 एवं 115/ 22 शामिल है.
पुलिस की छापेमारी टीम में ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, ओबरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार, उमेश प्रसाद एवं सशस्त्र बल शामिल थे.