औरंगाबाद (Dinanath Mouar) बिहार के औरंगाबाद में होली गीत गाने के दौरान महादलित परिवार की महिलाओं एक पुरुषों पर पुलिस द्वारा लाठी भांजने का मामला प्रकाश में आया है. मामला देवकुंड थाना क्षेत्र के बनतारा गांव का है. शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने देकुण्ड थाने का घेराव कर थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि होली उत्सव मनाने के दौरान देवकुंड थाना अध्यक्ष द्वारा महादलित परिवार की महिलाओं तथा बच्चों की जमकर पिटाई कर दी गई. ग्रामीणों ने बताया है कि वे अपने गांव में होली के त्यौहार को लेकर साउंड बॉक्स लगाकर गान बजाना कर रहे थे. इसी दौरान नसीम खान तथा बाबर खान द्वारा देवकुंड थाना अध्यक्ष को यह सूचना दी बनतारा गांव के महादलित टोला में डीजे लगाकर गाना गया जा रहा है. जिसकी सूचने मिलते ही देवकुंड थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ बनतारा गांव पहुचे और परंपरिक होली गीत गा रहे ग्रामीण बच्चों तथा युवाओं पर जमकर लाठी बरसाना शुरू कर दिया. जिसकी खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई.
फिर क्या था महिलाएं भी अपने घर से निकल कर अपने- अपने परिजन को बचाने में जुट गई, लेकिन पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा उनकी भी जमकर पिटाई कर दी गई. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज देवकुंड थाना का घेराव करते हुए थाना अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है. तथा पुलिस कप्तान से गुहार लगाया है कि ऐसे थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए नहीं तो देवकुंड थाना अंतर्गत इस तरह की घटना का पूर्णवृति होता रहेगा और महादलित पिटते रहेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या महादलित की पुकार पुलिस कप्तान सुन पाते हैं या महादलित परिवार की आवाज पूर्व की तरह ज्यों की त्यों दबी की दबी रह जाती है.