औरंगाबाद/ Dinanath Mouar भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों में बौखलाहट है. इसी की बानगी शुक्रवार को औरंगाबाद में दिखी. जहां अति नक्सल प्रभावित देव थाना क्षेत्र के जुड़ी बिगहा के ग्रामीणों ने गांव के बघार में एक बम देखने की बात कहा, जिससे गांव में सनसनी फैल गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सीआरपीएफ की टीम के बम निरोधक दस्ते के जवान विपिन कुमार एवं श्याम सुंदर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी टीम ने काम करना शुरू किया. घण्टो जांच के बाद बम जैसी दिखने वाली वस्तु मौसम विभाग का डिवाइस निकला. इसके बाद ग्रामीणों से लेकर पुलिस महकमे तक के लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान गांव में दहशत का माहौल बना रहा, हालांकि नक्सलियों ने नकली बम लगाकर पुलिस को परेशान करने और भरमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आपको बता दें कि प्रमोद मिश्रा भी औरंगाबाद का ही रहनेवाला है. इसी वजह से पुलिस एवं सुरक्षाबलों ने कोई कोताही नहीं बरती.