औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : बिहार में सुशासन की दवा ठोकने वाले सुशासन बाबू जरा देख लीजिये अपने बिहार को आपने कैसे बना दिया है, आज दूसरे को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस आज अपने सुरक्षा की गुहार लगा रही है. दरअसल मदनपुर थाना अध्यक्ष को थाने में ही पदस्थापित चौकीदार ने आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. आवेदन में चौकीदार ने गांव वालों की जान का दुश्मन बताया है.
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार परिखा पासवान ने बताया कि वह मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम का रहने वाला है. कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों के द्वारा चोरी करते हुये दो चोरों को पकड़ा गया था जिसकी उसने मदनपुर थाना को दिया था. सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया. यह ग्रामीणों को हजम नही हो सका और ग्रामीण पुलिस पर ही उग्र होकर पथराव करने लगे. इस घटना में कई पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गये थे और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था.
घटना के बाद इस मामले में कई ग्रामीणों को मदनपुर पुलिस ने नामजद अभियुक्त बना था. जिसको लेकर ग्रामीण गुस्सा हो गए और उनके घर पहुंचकर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देने लगे. ग्रामीणों के भय से वे पूरे परिवार समेत गाँव से भाग कर मदनपुर में शरण लिये हुये है. मदनपुर में भी ग्रामीण उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है.