औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले में इन दिनों वाहन चोरो का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. रात ही नहीं दिन के उजाले में भी चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. हैरान करनेवाली बात ये है कि चोर अब थाना के आसपास भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला औरंगाबाद के गोह थाना के समीप की है. जहां थाना परिसर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर खड़े स्कार्पियो को अज्ञात चोर ले उड़े और पुलिस हाथ मलती रही. आपको बता दें कि गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित को- ऑपरेटिव बैंक के समीप एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो खड़ी थी. जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 02 PB- 6605 को अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. घटना के बाद वाहन मालिक दोवाल गांव निवासी धीरेंद्र कुमार द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. वाहन मालिक धीरेंद्र कुमार आवेदन में बताया है कि हर दिन की तरह उनकी गाड़ी घर के सामने खड़ी थी. सुबह बाहर आया तो स्कार्पियो गायब था. जिसके बाद आस- पास खोजबीन की परंतु नहीं मिला. इस संबंध में गोह थाना के एसएचओ कमलेश पासवान से पूछे जाने पर बताया कि स्कार्पियो चोरी की घटना हुई है. वाहन चालक द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुये आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है.