औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के हसपुरा में बीते शनिवार की रात्रि में कुछ शरारती तत्वो द्वारा धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामग्रियां फेंके गए थे, ताकि दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क सके, लेकिन जिला प्रशासन की सूझ- बूझ से उसे टाल दिया गया, लेकिन अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
हसपुरा पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग तेज कर दिया है. बीती रात पुलिस द्वारा हसपुरा बाजार में वाहनों की जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने सड़क पर आवागमन कर रहे वाहनों को रोक- रोक कर जांच किया गया.
बता दें कि शनिवार की घटना के बाद जिला प्रसाशन के निर्देश पर आमजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है. रात्रि गश्त को मुस्तैद कर दिया गया है. शाम ढलते ही पुलिस बस्तियों में पेट्रोलिग कर असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है.
पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि अराजक तत्व सक्रिय होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि आमजन की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे. पुलिस कप्तान ने सभी थाना को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है . इसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है.
हसपुरा थानाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि रात्रि गश्ती बढ़ाई गई है. शाम से ही पुलिस सक्रिय हो जा रही है, और इलाकों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध जान पड़नेवाले व्यक्ति से पूछताछ कर उनके पहचान पत्र को चेक किया जा रहा है. थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान पत्र नहीं दिखाने वाले व्यक्ति के परिजनों से मोबाइल फोन पर बात करते हैं और पुष्टि होने के बाद उन्हें जाने दिया जा रहा है.