Aurangabad-Police-Administration-Succsess औरंगाबाद: साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की साजिश को पुलिस- प्रशासन ने किया नाकाम, लोगों ने पेश की गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल video
औरंगाबाद / Dinanath Mouar औरंगाबाद जिले के हसपुरा में बीते रात असमाजिक तत्वो द्वारा मन्दिर में मांस के टुकड़े फेक कर दो संप्रदायों में जहर घोलने की साजिश रचा थी. आखिरकार जिला प्रसाशन के हस्तक्षेप के बाद इस साजिश को नाकाम कर दिया गया. आज दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ विद्वान पंडितों के मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना करते हुए मन्दिर का शुद्धिकरण करवाया.
विज्ञापन
इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने माता रानी के हवन में शामिल होकर आहुति डाला और पूजा अर्चना भी किया , और पूजा समाप्ति के बाद उपस्थित सभी लोगो मे प्रसाद का वितरण किया गया. आज से माता रानी के दरबार मे पूजन का कार्य क्रम प्रारम्भ कर दिया गया जहां श्रद्धालु कल से सावन के पवित्र महीने में सुबह से भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के बाद माता रानी की पूजा अर्चना भी करेंगे. हलांकि इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है, जबकि पुलिस लगातार उपद्रवी तक पहुंचना का प्रयास कर रही है,. पुलिस को मामले से जुड़ा कोई सुराग नही मिल सका है , जो पुलिस प्रसासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
Video
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शनिवार सुबह से ही भगवान शिव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. इस दौरान औरंगाबाद रमेश चौक के पास स्थित महाकाल मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. महाकाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की…
औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के देवकुंड पहुंचे भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. विधि विधान से पूजा अर्चना कर उन्होंने खुद के विजय का आशीर्वाद मांगा. उसके बाद उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान…
औरंगाबाद / Dinanath Mouar, रफीगंज प्रखंड के ढोसिला पंचायत के कियाखाप गाँव स्थित चौहान गली में वर्षों पुराने स्थापित शिव मंदिर में अचानक शिवलिंग में त्रिनेत्र खुल जाने का दृश्य देखा गया. यह खबर आग की तरह पूरे प्रखंड में फैल गई. दूर-दराज से लोग देखने के लिए मंदिर पहुंच…