औरंगाबाद / Dinanath Mouar औरंगाबाद जिले के हसपुरा में बीते रात असमाजिक तत्वो द्वारा मन्दिर में मांस के टुकड़े फेक कर दो संप्रदायों में जहर घोलने की साजिश रचा थी. आखिरकार जिला प्रसाशन के हस्तक्षेप के बाद इस साजिश को नाकाम कर दिया गया. आज दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ विद्वान पंडितों के मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना करते हुए मन्दिर का शुद्धिकरण करवाया.


इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने माता रानी के हवन में शामिल होकर आहुति डाला और पूजा अर्चना भी किया , और पूजा समाप्ति के बाद उपस्थित सभी लोगो मे प्रसाद का वितरण किया गया. आज से माता रानी के दरबार मे पूजन का कार्य क्रम प्रारम्भ कर दिया गया जहां श्रद्धालु कल से सावन के पवित्र महीने में सुबह से भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के बाद माता रानी की पूजा अर्चना भी करेंगे. हलांकि इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है, जबकि पुलिस लगातार उपद्रवी तक पहुंचना का प्रयास कर रही है,. पुलिस को मामले से जुड़ा कोई सुराग नही मिल सका है , जो पुलिस प्रसासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
Video

Reporter for Industrial Area Adityapur