औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के नौ प्रखंडो के 88 बूथों पर गुरुवार को पंचायत स्तरीय उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस उप चुनाव में वोटरों में कोई खास उत्साह देखने को नही मिला.
बूथों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ देखने को मिला. एक दो की संख्या में वोटर आते रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर चलते बने. औरंगाबाद सदर प्रखंड में तकरीबन 33 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बारुण प्रखंड में महज 20 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं दाऊदनगर प्रखंड में 43%, देव प्रखंड में 59%, हसपुरा में 48%, मदनपुर प्रखंड में 33%, नबीनगर में 46 % एवं ओबरा प्रखंड में 51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मदाधिकार का प्रयोग किया है.
हालांकि रफीगंज प्रखंड में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला है. जहां 65% फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है.