औरंगाबाद/ Dinanath Mouar शुक्रवार को जिले के ओबरा थाना परिसर में दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि के नेतृत्व में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इसमें दोनों समुदाय के लोगों की मौजूदगी रही.
बैठक के दौरान दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि कुमार ने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की है. उन्होने उपस्थित लोगों को पूजा से संबंधित कई तरह के दिशा- निर्देश भी दिए, और सभी पूजा के कमिटी के सदस्यों से आग्रह किया है कि पूजा में उपयोग होने वाला ध्वनि प्रसारण यंत्र बजाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस समय रहते प्राप्त कर लें. उन्होंने यह भी बताया कि डीजे साउंड पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा अगर कहीं भी डीजे साउंड बजते हुये पाया जायेगा तो उस गांव के पूजा कमिटी पर कानूनी करवाई की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि दुर्गा पूजा के त्यौहार को लोग आपसी भाईचारे को ध्यान में रखते हुए मनाएं.