औरंगाबाद (Dinanath Mouar) नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन ने ग्रामीण इलाको में सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया है. मुख्य महाप्रभंधक चन्दन कुमार सामंता ने शुक्रवार को चयनित स्थानों का दौरा कर, सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी नबीनगर निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक विकास के अंतर्गत परियोजना के निकटतम ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम कर रही है. एनटीपीसी नबीनगर सिमरा दुसाध गांव में पीसीसी (PCC) सड़क का निर्माण सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत करने जा रही है, जिसका अनुमानित खर्च 38 लाख रुपए होगा. वही पंचमो ब्रिज से हरचंपुर एवं ओबीपुर गाओ तक की पीसीसी (PCC) सड़क का निर्माण निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया जाएगा जिसका कुल खर्च लगभग 40 लाख रुपए होगा. सड़क निर्माण कार्यों के अलावा, एनटीपीसी नबीनगर ग्रामीण लोगो के लिए अनेको और योजनाओ के तहत काम कर रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur