औरंगाबाद : औरंगाबाद में सोमवार को निषाद समाज की बैठक हुई. बैठक जिला के राजाराम सीताराम धर्मशाला में हुई. इसमें निषाद समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और समाज की समस्याओं पर चर्चा की. इसके बाद जिला निषाद जिला समिति का गठन किया गया. राजेश कुमार चौधरी को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष रोशन चौधरी को बनाया गया. सचिव पद पर रामजी चौधरी समिति के कोषाध्यक्ष पद पर गणेश चौधरी को चुना गया. बैठक का दस्तावेज समिति की ओर से जिला प्रशासन तथा मत्स्य विभाग को सौंप दिया गया है.
मीडिया से बातचीत में समिति के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि औरंगाबाद जिला में इस समिति का गठन निषाद समाज के कल्याण के लिए 2014 में किया गया था, जिसमें समाज के हर पहलू पर समिति की नजर होगी. बीच में यह समिति पूरी तरह से राजनीति का अखाड़ा बन गयी थी, जिसको लेकर समाज में कई तरह से बिखराव पैदा होने लगे थे. इसे लेकर आज जिला के विभिन्न प्रखंडों से निषाद समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और सभी कि सहमति से पुनः एक बार फिर निषाद समाज सेवा समिति का गठन किया गया, जो शिक्षा, व्यवसाय तथा समाज की विभिन्न समस्याओं का निपटारा करने में लोगों को सहायता प्रदान करेगी.