औरंगाबाद/ Dinanath Mouar सूबे के मुखिया के लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में शराब बंदी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. आम जनता इस कानून को नही मानती है. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को औरंगाबाद में देखने को मिला.
जहां शराब से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसके बाद ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई. यह घटना जिले के माली थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव के समीप का है. जहां सड़क पर शराब लदे कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर शराब लूटा.
हालांकि दुर्घटनाग्रस्त कार सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों द्वारा शराब लूटे जाने का नजारा देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि राज्य में शराबबंदी कानून कितना प्रभावी है.
इस मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के डर से शराब तस्कर काफी तेज गति से वाहन को भगा रहा था. तभी पुलिस को शक हुआ और पीछा करने लगी. इस दौरान शराब तस्कर का वाहन अंसतुलित हो गया और गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जा कर पलट गई. इस दौरान शराब तस्कर को माली पुलिस ने धर दबोचा.
जानकारी मिली कि शराब तस्कर की गाड़ी का अम्बा थाना की पुलिस पीछा कर रही थी. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में महंगी शराब देख महिला और पुरुष शराब की बोतलों लेकर भागने लगे. जब तक माली पुलिस पहुंचती तबतक ग्रामीणों ने आधे से ज्यादा शराब लूट लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
आप भी देखें video