औरंगाबाद/ Dinanath Mouar पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है .बता दें कि नक्सली एक बार फिर औरंगाबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 29 केन बम बरामद किए जिसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया है.
यदि नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो इलाके का जर्रा- जर्रा धमाको की आवाज से थर्रा उठता और न जाने इस धमाके की जद में आकर कितने पुलिसकर्मियों की जाने जाती कहना मुश्किल था, पर समय रहते ही पुलिस को यह इनपुट मिल गया और नक्सलियों को मात खानी पड़ी.
इस मामले की जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बताया कि खुफिया इनपुट मिला था कि नक्सली मदनपुर थाना के गिजनियां- बथाना के जंगली पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलो पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे है. यह भी इनपुट मिला कि लैंड माइंस विस्फोट से पुलिस को उड़ाने की योजना को अंजाम देने के लिए नक्सली विस्फोटकों की खेप जमा कर रहे है.
इस तरह की सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई और अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में 205 कोबरा बटालियन तथा पुलिस के जवानों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के गिजनिया- बथाना पहाड़ी ईलाके में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान शुरु कर दिया. इस अभियान के दौरान ही पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली.
पुलिस बल ने मौके से नक्सलियों द्वारा पुलिस पर हमला करने हेतु छिपाकर रखे हुए 29 केन बम एवं करीब 60 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया. बरामद विस्फोटकों को विशेषज्ञों के देखरेख में मौके पर ही यथास्थान विनष्ट कर दिया गया है. उन्होने यह भी बताया कि यह अभियान तबतक जारी रहेगी जब तक नक्सलियों का समूल सफाया न हो जाये.