औरंगाबाद/ Dinanath Mouar शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने 33 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी है. घटना दाउदनगर के पासवान चौक के पास की है. मृतक की पहचान दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या एक अमृत बिगहा निवासी सूर्यनाथ पासवान के रूप में किया गया है.
बताया जाता है कि मृतक सूर्यनाथ पासवान पेशे से किसान था, आज अहले अपने घर से मॉर्निंग वॉक करते हुए खेत पर जाने के लिए निकले थे. सुबह का लगभग पांच बजे पासवान चौक के पास पहुचे कि तभी पहले से घात लगाकर बैठे तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दिया.
वह बचने के लिए अमृत बिगहा की ओर भागना शुरू कर दिया, लेकिन अपराधियों ने उन्हें नही बक्सा खदेड़कर कर गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो गई. गोली किसान के पेट, सर और उंगली में गहरा जख्म है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी बाइक को वापस घुमाकर बारुण रोड की ओर भाग निकले.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस अपने दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल से गोली का एक खोखा और एक पिलेट जब्त किया गया है. संवाद भेजे जाने तक मृतक के शव को घटनास्थल पर ही रखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. सड़क को जाम कर दिया गया जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित होगया है. मौके पर पहुचे दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ग्रामीणों को समझने- बुझाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन परिजन मानने को तैयार नही है. परिजन अपराधी की गरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने तथा परिजनों का फर्द बयान की प्रतीक्षा कर रही है.