औरंगाबाद : स्थानीय भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने शनिवार को यहां बिहार सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पटना में भाजपा नेताओं के साथ की गयी बर्बरताइस घिनौनी हरकत से जहां एक भाजपा कार्यकर्त्ता की जान गयी है वहीं कई भाजपा नेता बुरी तरह घायल हुए हैं और कई लोग आज भी आइसीयू में भर्ती हैं. सांसद सुशील कुमार सिंह ने यहां प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होने कहा कि भाजपा बिहार के नौजवानों के साथ खड़ी है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था जो हवा हवाई साबित हुआ है. वही पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं व युवाओं पर लाठीचार्ज करवा कर राज्य सरकार ने अपनी तानाशाही का परिचय दिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जहां भी होंगे उनकी आत्मा को भी कष्ट पहुंच रही होगी. उनके छात्र आंदोलन से उपजे नेता आज उनके नीतियों सिद्धांतों की धज्जियां उड़ा रहे है. भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की हत्या के बाद मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि बिहार अब इनके नेतृत में विकास नही विनाश हो रहा है क्यो की करोड़ो की लागत से बनी दर्जनों पुल पुलिया, बांध उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो चुके हैं. हाल ही में 1700 करोड़ का पुल गिरा है लेकिन इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओ पर जितना बल पटना में प्रयोग किया गया है अगर उसका एक हिस्सा भी अपराधियों पर किया जाता तो राज्य की जनता सुरक्षित होती. भाजपा की सरकार युवाओं के साथ खड़ी है. बिहार में मेघा की कोई कमी नहीं है. यहां के बच्चे यूपीएससी में टॉप करते हैं. पूरे देश को लोकतंत्र देने वाली बिहार में ही लोकतंत्र की हत्या की गई है. पहले हर जिले में समाहरणालय के पास धरना स्थल होता था जिसे अब शहर के बाहर कर दिया गया है ताकी लोगों की आवाज ना पहुंचे. इस मौके पर विधान पार्षद दिलीप सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.