औरंगाबाद/ Dinanath Mouar उत्तर कोयल नहर परियोजना के कुटकु डैम में फाटक लगाने की मंजूरी मिल गई है. किसानों को दूसरी बार मुआवजा देने के लिए भारत सरकार ने 1836 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति दी. ये देश में शायद पहला उदाहरण होगा कि एक ही जमीन के लिए दो- दो बार भारत सरकार मुआवजा दे रही है. इससे झारखंड समेत बिहार के तीन जिले के किसानों को फायदा पहुंचेगा.
विज्ञापन
औरंगाबाद से सांसद सुशील सिंह ने ये जानकारी दी. मीडिया से बातचीत में 60 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने लगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किससे हिसाब मांग रहे हैं. बिना नाम कहा कि जन अदालत लगवा लें और वहीं अपनी उपलब्धियां गिनाएं. मैं भी जनता के सवालों का जवाब बंद कमरे में नहीं खुले मंच से देने को तैयार हूं.
बाइट
सुशील कुमार सांसद (औरंगाबाद)
विज्ञापन