औरंगाबाद/ Dinanath Mouar सांसद सुशील कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार की अब तक की उपलब्धियों को गिनाया. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के 9 साल पूरा होने के अवसर पर सांसद ने कहा कि कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक विकास की गंगा बह रही है और लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण तथा उनके उत्थान की कई योजनाएं सरकार ने चला रखी हैं जिसका लाभ उन्हें मिल भी रहा है. वही उन्होंने बिहार सरकार की कार्यशैली पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है. स्कीम में घोटाला किया है. यही वजह है कि यहां एक ही पुल दो- दो बार टूटता है. और बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है. इसके साथ- साथ उन्होंने कहा कि बिहार की डबल लेन सड़कों का जो स्टीमेट तैयार किया जाता है, वह एनएच के बराबर के बजट का स्टीमेट बनाया जाता है. इसके बावजूद कुछ ही दिनों में सड़क की हालत जर्जर हो जाती है. यह सिर्फ मैं विपक्ष में रहने या भाजपा के सांसद होने के नाते नहीं कह रहा हूं, बल्कि इसलिए कह रहा हूं कि पुल- पुलिया और सड़क निर्माण में लगने वाले पैसा जनता का होता है.