औरंगाबाद / Dinanath Mouar, औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र के बसंत गांव मे आज तीन माह से रह रहे 16 वर्षीय वाणीहीन (मूक) किशोर को अपने परिजनों की तलाश है. यह किशोर भटक कर बसंत गांव पहुंच गया था, जहां विनय कुमार दास के घर वह रह रहा है. हालांकि अब तक किशोर की पहचान नहीं हो सकी है. जब इस बिंदु पर बिनय कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पंचायत सलैया के पीरबिगहा मोड़ के पास बीते 24 अप्रैल को 16 वर्षीय वाणीहीन किशोर भटककर पहुंचा था. उस दिन से यह पास रह रहा है.
विनय कुमार दास ने यह भी बताया कि तीन माह बीत जाने के बाद भी वह अपने परिजनों तक नहीं पहुंच सका है .जिसको लेकर बिनय कुमार ने बताया कि यह वाणीहीन किशोर केवल अपना नाम राजीव कुमार लिखकर बताता है इसके बाद वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है विनय कुमार दास ने बताया की हमारे घर में बेटा के तिलक आया हुआ था. जब यहां से तिलक में आए सभी लोग वापस लौट गए तो ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली की एक वाणीहीन किशोर भटक कर यहीं रह गया. उसके बाद से उसे मैं अपने घर रखा रहा हूं. गांव तथा आसपास के लोगों को किशोर के बारे में सूचना दी, परंतु कोई भी भी पहचान नहीं कर सका. उसके बाद मैं ने पंचायत के मुखिया और स्थानीय थाना को भी इसकी सूचना दे दी है. आज तक किशोर के परिजनों का पता नहीं चल सका है.
हलांकि विनय कुमार किशोर को रखकर पोषण-पालन तथा पढ़ाई-लिखाई करवा रहे हैं, परंतु उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है की भटके किशोर को उसके परिजन की पता लगाया जाए। जब कि वाणीहीन किशोर विनय कुमार दास के घर ही रहना चाहता है. क्योंकि वह किसी भी अपरिचित व्यक्ति को देखकर उसे भगाने का इशारा करता है. कोई व्यक्ति उसे देखने आता है तो वह उसे भगाने का इशारा करता है और घर में घुसकर किवाड़ को बंद कर लेता है. वह रोने लगता है, जबकि विनय कुमार ने जिला प्रशासन से यह गुहार लगायी है कि इस किशोर की पहचान मीडिया तथा जिला प्रशासन अपने स्तर प्रकाशित कराये, ताकि इस बालक से बिछड़े परिजन मिल सकें.