औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद मामूली विवाद में गोली लगने से इलाज़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत हों गई. वहीं मामले में आक्रोशितों ने चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिसमें दो की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. मामला औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ की हैं जहां एक दुकान के आगे खड़ी कार को लेकर दुकानदार और कार में बैठे लोगों के बीच विवाद हो गया जिसमें बहस के दौरान कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपने पिस्टल से दुकानदार पर गोली चला दी. इस घटना में गोली दुकानदार के बगल में बैठे एक स्थानीय व्यक्ति को लग गई.
आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज़ के क्रम में उस व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी राम शरण चौहान के रुप में हुईं हैं. मामले में आक्रोशितों ने कार में बैठे चर लोगों के साथ मारपीट कर दी जिसमें अंदरूनी चोट लगने से दो की मौक़े पर मौत हो गई. वहीं एक ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और यथा स्थिति का जायज़ा लिया. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं. जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे, जो पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. जिसमें मुजाहिद राइन, अरमान अंसारी व चमन मंसूरी की मौत हो गयी है. जबकि वकील अंसारी घायल है. जिसका इलाज चल रहा है.