औरंगाबाद/ Dinanath Mouar सोमवार को जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड पर हुई गोली बारी तथा मार पीट मामले में कुल चार लोगो की मौत हुई थी. वही दो लोगो को गम्भीर अवस्था मे गया के मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जहां दोनों घायल की हालत खतरे से बताया जारहा है. यह घटना तब घटी थी जब झारखण्ड के पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के भाई विगहा गांव से पांच साथी सासाराम शेरसाह का मकबरा घूमने कार से जा रहे थे.
गाड़ी जैसे ही तेतरिया मोड़ पहुंची सभी रुकर चाय पीने लगे. इसी दौरान मछली कारोबारी मुकेश चौहान ने उन्हें अपनी कार हटाकर पार्किंग करने की बात कही. इस बीच बात बढ़ गई जिसमें एक कार सवार ने मुकेश पर पिस्टल से गोली चला दिया जिसमें मुकेश तो बच गया लेकिन, गोली एक अधेड़ व्यक्ति को लग गई जिसे हॉस्पिटल जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. गोली चलते ही सौकड़ों की संख्या में बाजार आये ग्रामीण टूट पड़े और कार सवार युवकों को घेरकर जमकर पिटाई शुरू कर दी. भीड़ के पिटाई से दो लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी जबकि एक कि मौत इलाज के दौरान हो गई.
इधर मंगलवार को घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ युवकों की पिटाई कर रही है और घायल युवकों को जानवरों की तरह सड़कों पर घसीटते जा रहे हैं.
देखें video
इधर घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्हों ने यह भी बताया कि घटित घटनाओं में दो प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है. एफएसएल की टीम को साक्ष्य संकलन हेतु बुलाया गया है. पूरे मामलों में दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हालाकि सदर एसडीपीओ मंगलवार को भी घटना स्थल पर कैंप किये हुये है. घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु प्रयास किया जा रहा है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले में पुलिस कबतक दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करती है.
बाईट
स्वप्ना जी मेश्राम (पुलिस अधीक्षक- औरंगाबाद)