औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के काराकाट संसदीय क्षेत्र में 1 जून को चुनाव होना है. इसके पूर्व गुरुवार को चुनाव प्रचार-प्रसार थम गया. प्रचार प्रसार थमने से पूर्व प्रत्याशी लोगों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे थे. गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार दिन और रात प्रत्याशी बिना बैनर पोस्टल घूम-घूम कर अपने पक्ष में वोट करने को लेकर लोगों से वोट मांग सकते है. गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया है कि देश में एनडीए का लहर है और लोग एनडीए के पक्ष में वोट डालने का मन बना लिया है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा जिस तरह से भाजपा तथा जदयू या हम पार्टी तथा लोजपा रामविलास के नेताओं ने करकट में अपनी बहुमूल्य समय देकर प्रचार प्रसार किया है उससे पूरी तरह एनडीए के पक्ष में वोटरों के बिच बवंडर सा उत्पन्न हो गई है. उन्होंने अपने मतदाताओं को विपक्षी पार्टी से सावधान रहने की बात कहते हुए बताया है कि विपक्षियों के द्वारा बहुत तरह के अफवाहें फैलाये जाएगा.
जिससे लोगों को सावधान रहना है और अपने चाहते उम्मीदवार को भारी संख्या से जिताना है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रचार प्रसार के दौरान जिस गांव में मै नहीं पहुंच पाया हूं जीतने के बाद सर्वप्रथम उन गांव में जाऊंगा और लोगों से मुलाकात करूंगा. ़