औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में औरगाबाद विधानसभा के नेहुटा गांव स्थित बूथ संख्या 97 पर मात्र 3 वोट ही कास्ट हो पाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विकास से यह गांव कोसो दूर है और मूलभूत सुविधाओं से भी यह वंचित है. यहां के वोटरों की कुल संख्या की बात करे तो 944 वोटर हैं जिनमे पुरुष 524 जबकि महिला वोटर 420 की संख्या में मौजूद हैं.
विज्ञापन
इस बारे में जब मतदान अधिकारी से बात की गई तो तब उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है, उनके निर्देशानुसार आगे की पहल की जाएगी.
विज्ञापन