औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद में लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए के लिए होने वाले चुनाव को 28 मार्च तक नामांकन की तिथि तय थी. इसके बाद शनिवार नामांकन पर्चा की जांच की गई. इस जांच के दौरान 12 प्रत्याशियों के नामांकन पर्चा में त्रुटिया पाई गई जिस कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बारह प्रताशियों का नामांकन रद कर दिया है, जिसको लेकर प्रताशियो में आक्रोश देखा ज रहा है.
पर्चा रद किए गए प्रताशियों ने बताया कि एक बहुत बड़ी साजिश के तहत सभी का नामांकन रद्द किया गया है. निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार सिंह ने बताया की अगर हम लोगो का नामांकन पर्चा में त्रुटिया थी तो वही त्रुटियां भाजपा प्रत्याशी शुशील कुमार सिंह के भी नामांकन पर्चा में थी, आखिर क्यों उनकी नामांकन पर्चा रद्द नही किया गया.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्यासियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भेद भाव किया है. जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोट जाने का भी बात कही है. उन्होंने बिना नाम लिए कुछ प्रत्याशियों पर यह षड्यंत्र रचना का भी आरोप लगाया है.