औरंगाबाद/ Dinanath Mour : जिले के रफीगंज प्रखंड के भदवा बाजार मे बीते दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी कि गई थी जिसमें कई वाहन एवं विधवा गरीब दलित महिलाओं कि दुकान को भी जला दिया गया था. मामले को लेकर मंगलवार को लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह गरीब दलित महिला को आर्थिक सहायता और उसकी न्याय के लिए रफीगंज थाना प्रभारी से मिले. उन्होंने थाना प्रभारी से कांड का उद्भेदन करने को कहा है. थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
इसी मामले में प्रमोद कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी से भी मुलाकात की और और गरीब पीड़ित दलित महिला को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने कि बात कही. प्रमोद कुमार ने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो न्याय मिलने तक लोजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेगे. उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराधियो को बिहार सरकार के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, जब से महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी है तब से हत्या, चोरी, डकैती ,बलात्कार,आगलगी जैसी घटनाएं आम हो गई है जिससे आम आवाम पूरीतरह से भयभीत है. इस कार्यक्रम के दौरान सौकड़ों की संख्या में लोजपा रामबिलास के कार्यकर्ता मौजूद थे.