औरंगाबाद/ Dinanath mour : लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. इन दिनों औरंगाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के जिला अधिकारियों में कुछ अच्छा देखने को नही मिल रहा है. जहाँ मंगलवार को लोजपा समृति मंच के 22 सदस्यों ने एक साथ अपना इस्तीफा पार्टी के वरीय अधिकारी को सौप दिया है वहीं बुधवार को अनूप ठाकुर को जिला अध्यक्ष से हटाकर प्रदेश सचिव का पदभार देने पर भी कार्यकर्तायों में नाराजगी देखी जा रही है.
इस मामले पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर से बात किया गया तो उन्होंने पार्टी के जिला प्रभारी पदाधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब से जिला का प्रभार पार्टी ने गभरु सिंह को सौंपा है तब से पार्टी के जिला कमिटी में उथल पुथल मच हुआ है जो आने वाले दिन के लिए अच्छा संकेत नही दे रहा है। अगर पार्टी के हाई कमान अधिकारी इसपर अमल नही करते है तो आने वाला दिन पार्टी के लिए घतक सिद्ध हो सकता है.