औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : बिहार सरकार शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन आज भी शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल होते नजर आ रही है जबकि यह कानून बने तकरीबन 8 साल गुजर गए लेकिन आज शराब तथा शराब के कारोबारी अच्छी तरह से बगिया अच्छी तरह से फूल फल रहा हैं जबकि पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई करने की बाते कर रहे है , आज इसी कड़ी के दौरान औरंगाबाद के कासमा थाना की पुलिस ने दुगुल मोड़ के समीप से भारी मात्रा में शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है था शराब लदा,बाईक को भी जब्त कर लिया.
इस मामले की जानकारी देते हुए कासमा पुलिस ने बताया की आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर दुगुल मोड़ के समीप से 75 लीटर देशी महुआ शराब के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान गया जिला के गुरुआ निवासी विजय रिकियासान के पुत्र छोटु कुमार के रूप में किया गया है , शराब लोड काले रंग का पेंशन प्रो बाईक को भी जब्त किया गया है कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.