औरंगाबाद (Dinanath Mauar) जिले के सलैया थाना अंतर्गत हरिबीघा गांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने दिव्यांग धनंजय कुमार के किराने की दुकान को आग के हवाले कर दिया. दुकान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह दिव्यांग धनजय कुमार अपने किराने की दुकान बंद कर घर चले गए, जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने दुकान में आग लगा दी. जिससे दुकान में रखा सारा सामान धू- धू कर जल गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों जबतक आग बुझाने की पहल करते आग की चपेट में पूरी दुकान आ चुकी थी. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सुबह तड़के सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अगलगी की घटना के बाद दिव्यांग पूरी तरह बेरोजगार हो गया और जनप्रतिनिधियों से रोजगार की मांग कर रहा है.
आप भी देखें video