औरंगाबाद (Dinanath Mauar) जमीनी विवाद को जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में दो पक्षों के बीच जमीन कब्जाने को लेकर हुए गोलीबारी में 8 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें 5 की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि बिहार में आए दिन इस तरह के अपराधिक घटना आम हो गई है. यहां बात- बात पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे सुशासन व्यवस्था की पोल खुल रही है. ऐसा ही मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव से प्रकाश में आया है. जहां शुक्रवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुई और गोलीबारी भी हुई है. जिससे इलाके के लोगों में खौफ है. लोग सहमे हुए है. इस घटना में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग जख्मी हो गए है.
जख्मियों में प्रथम पक्ष से जमुनिया गांव निवासी कृष्णा यादव व उसके पुत्र रमेश यादव तथा अमरेश यादव और आशा देवी, निभा कुमारी और उमेश यादव शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से बली यादव का पुत्र मुनरिका यादव व उसकी पत्नी मीना देवी शामिल है. जख्मी उमेश यादव ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर लाठी, भाला के साथ मारपीट किया गया और जमकर फायरिंग करने की बात कही जा रही है. घायल ने बताया कि गांव के ही गुड्डू कुमार ने हथियार लाया और विजय यादव को दिया जिसके बाद विजय यादव ने फायरिंग किया है. उन्होंने विजय यादव, गुड्डू कुमार, मुनारिक यादव, दुआरिक यादव, विनोद यादव, कमलेश यादव, आलोक कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष से विजय यादव उर्फ गोलू यादव ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद और झूठा है. उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि उमेश यादव द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जिसमें 9 लोगों को आरोपित बनाया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित से मिले आवेदन में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग करने की बात कही गई है जिसकी तहकीकात की जा रही है.