औरंगाबाद (Dinanath Mauar) जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत वार पंचायत के गरंडा गांव में बुधवार को नाली को लेकर दो गुटों में हुए विवाद में दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में दोनो ओर से जमकर लाठी- डंडे चले.
घायलों को इलाज के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में गरंडा गांव निवासी मनोज पासवान की पत्नी मधु देवी, राजेंद्र पासवान, इंद्रदेव पासवान एवं प्रमोद कुमार पासवान की पत्नी रूबी देवी शामिल है. घायल मनोज पासवान ने बताया कि उनके परिवार में पैतृक जमीन का बंटवारा पूर्व में ही हो चुका है. उनके परिवार के मुकेश पासवान ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी है. बावजूद इसके वह दूसरे के हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है. इसी दौरान नाली निर्माण को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद मारपीट हो गई. मुकेश पासवान, बलिंद्र पासवान, अनुज पासवान तथा रामदास पासवान ने हमारे परिवार के सदस्यों पर लाठी- डंडे से प्रहार किया, जिसमें हम सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होने घटना की सूचना पुलिस को दी है. मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.