औरंगाबाद/ Dinanath Mouar शहर के अनुग्रह इंटर स्कूल मैदान में सोमवार को कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री, जिला कृषि पदाधिकारी राम ईश्वर प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक का प्रयोग करते हुये जलवायु अनुकूलन कृषि एवं फसल अवषेष प्रबंधन पर विशोष रूप से प्रकाश डाला.
साथ ही लाभान्वित किसान शिवगति राम एवं हेमलाल पाल को अनुदानित दर पर मल्टीक्राप थ्रेसर देकर प्रोत्साहित किया. किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरण किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यंत्र के अलावा ड्रीप एरिगेशन, उद्यान, पौधा सरंक्षण, मत्सय विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग से संबंधित विषेष स्टॉल लगाये गये. कृषि यांत्रिकरण मेले में लगभग 60 किसान लाभन्वित हुये अनुदानित दर पर किसानो ने कृषि से संबंधित यंत्रों की खरीदारी की गई, जिसमें लगभग 60 लाख रूपये के यंत्रो की बिक्री हुई, जिसपर किसानो को लगभग 25 लाख रूपये का अनुदान का लाभ मिला. कृषि यांत्रिकरण मेले में रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, चाफ कटर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेसर, पम्पसेट, फ्लोर मिल, स्ट्रा रीपर, रीपर, पावर स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. मेला में किसानो का दिनभर आना- जाना लगा रहा. मेला में चिन्हित कृषि यंत्र विक्रेताओं एवं कृषि कार्यालयों द्वारा कुल 28 स्टॉल लगाये गये थे.
मेला में जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के साथ सभी स्टॉलो का निरीक्षण किया गया. जिसमें आधुनिक यंत्रो एवं कृषि तकनीकी का प्रदर्षन किया गया. मेला में कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहाकर एवं हजारो की संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे.