औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले में पिता- पुत्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि जिले के बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड के मस्तूल बारुण के रेलवे क्रॉसिंग के पास से शनिवार शाम मो. अख्तर और उनके पुत्र आशिक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है.
पिता- पुत्र बारुण थाना क्षेत्र के हेतमपुर सिरिस के निवासी हैं. शनिवार की शाम दोनों डेहरी से अपनी मोटर पार्टस की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने दोनों का अपहरण कर लिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि बारुण थाना के रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास से बाइक को बरामद किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार, बदमाशों ने परिवार से तीन करोड़ फिरौती की मांग की है. घटना के बाद परिवार दहशत में है.
इस मामले पर औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम से सम्पर्क करने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं जब बारुण थाना प्रभारी शमीम अहमद से बात करने की कोशिश की गई तो फोन तो जरूर उठाया गया, लेकिन उधर से यह बताया गया कि साहब आभी सो रहे है बाद में बात कीजियेगा. अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं जिले के दो व्यवसायियों का अपहरण हुआ है. अपराधियों ने फिरौती के रूप में तीन करोड़ की फिरौती मांगी है और थानेदार आराम फरमा रहे हैं. परिजनों ने डेहरी और बारुण थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur