औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बीती रात औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के सोनारचक गांव पहुंचे. जहां मृत पांचो किशोरों के परिजनों से मुलकात की और ढांढस बंधाया. साथ ही आर्थिक मदद की. जानकारी हो की बीते गुरुवार को पिकनिक मनाकर अपने घर लौटने के क्रम में तालाब में स्नान करने के दौरान पांच किशोर की डूबने से मौत हो गई थी, जिससे पूरे प्रखंड में मातम में पसर गया था.
वहीं घटना के बाद से नेताओं का दौरा गांव में लगातार जारी है. इसी क्रम में पप्पू यादव बीती रात सोनारचक पहुंचे और मृतक के परिवार के सदस्यों से बारी- बारी मुलकात की. उन्होंने इस घटना को बेहद ही दुखद बताया और कहा यह घटना पूरे इलाके के लिए असहनीय और पीड़ादायक है. आगे उन्होंने कहा कि मृतक के घर जो भी बच्चे पढ़ने लायक है उन्हे हमारी ओर से तब तक पढ़ाया जाएगा जब तक वो पढ़ना चाहेंगे. एक महीने के अंदर ही उन बच्चों को हॉस्टल में भेज दिया जाएगा. इसके लिए उनलोगो को आर्थिक बोझ नहीं होगा.
साथ ही जिस घर में बच्ची है उन सभी बच्ची के नाम से उनके एकाउंट में ₹25- 25 हजार फिक्स की जाएगी और उनके शादी में भी मदद की जाएगी. साथ ही कहा कि अपने पार्टी की ओर ₹10- 10 हजार सभी परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी है. सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा के फोरन के समान मदद की है, जबकि ये इलाका बहुत ही गरीब इलाका है.