औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के मदनपुर के बेरी ग्राम के खेल मैदान में रविवार को जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री तथा एसपी सपन्ना जी मेश्राम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान 21 विभागों ने बीस काउंटर पर चालीस डेस्क लगाकर विभिन्न योजनायो की जानकारी दी जहाँ 803 लोगों को स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा दिया गया वही 70 लोगों को आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया वही चालीस लोगों को वितरण भी कर दिया गया है.
इस जन समाधान कार्यक्रम में सर्वप्रथम काउंटर पर अपनी समस्याओं से सबंधित पूछताछ, आवेदन लिखवाने की सुविधा प्रदान की गई थी. दूसरे काउंटर पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूसन कम्पनी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति शाखा मदनपुर के द्वारा विद्युत विपत्र सुधार एवं राजस्व संग्रहण हेतु कैंप का आयोजन किया गया और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा वोटर आईडी कार्ड से सबंधित शिविर लगाकर नाम जोड़ने , हटाने और नाम को सुधार करने को आवेदन लिया गया एवं अटल पेंशन, जनधन बीमा, जीवन बीमा से सबंधित भी लोगों को जानकारी दी गई.
काउंटर तीन पर पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना जैसे मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण नाली गली पक्की करन निश्चय योजना, हर घर तक पक्की गली नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, जल जीवन हरियाली, सार्वजनिक कुआं का जीर्णोधार एवं सोखता निर्माण,स्वच्छ गांव,समृद्ध गांव ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य,प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार भवन, ग्राम कचहरी सहित सबंधित समस्याओं को सुना गया और जानकारी दी गई.
काउंटर चार पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई मदनपुर के द्वारा शिविर लगाकर उससे संबंधित जानकारी दी गई और घर में निर्मित शौचालय का नियमित उपयोग करें,घरेलू कचरे को वर्गीकरण कर व्यक्तिगत स्तर से निपटारा करें, गिले और सूखे कचरे से कम्पोस्टिंग या वर्मी कंपोस्टिंग विधियों द्वारा जैविक खाद बनाएं,घरेलू गंदे पानी के नया निस्तारण हेतु व्यक्ति स्वयं सोखता गड्ढा बनाये, पानी को तालाब में जमा कर मछली पालन एवं कृषि कार्य हेतु उपयोग करें, सार्वजनिक स्थान, गलियों,सड़कों एवं नालियों को नियमित साफ सफाई करें सहित स्वच्छता अभियान सबंधित अन्य जानकारी दी गई और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय योजना को लेकर जानकारी दी गई.
काउंटर पांच पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी और जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग से सबंधित जानकारी दी गई काउंटर छः पर आधार कार्ड बनवाने, नाम सुधार करने को लेकर आवेदन लिया गया और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा शिविर लगाकर मुस्लिम परित्यक्ता महिला, मुस्लिम तलाकशुदा महिला, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक स्वरोजगार ऋण योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना से संबंधित जानकारी दी गई. जिला कल्याण विभाग की ओर से सामुदायिक भवन से वर्कशेड निर्माण योजना, आवासीय विद्यालय योजना, छात्रावास योजना, छात्रावास अनुदान योजना,सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना सहित अन्य जानकारी दी गई. इसके अलावा अन्य काउंटर पर भी लोगों को जानकारी दी गई.
इस दौरान पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ हिमांशु कुमार, एसएचओ वंकेटेश्वर ओझा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह, प्रशिक्षु एसआई अंकित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, डॉअनिल कुमार, पूर्व जिला पार्षद प्रफुल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रमेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य अभिनव कुमार उर्फ गोलू सिंह, मुखिया विवेक कुमार, धंजय यादव, मनोज कुमार चौधरी, संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास, रंजीत कुमार यादव, हरेंद्र कुमार उर्फ टून मेहता, उपप्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उदय यादव, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मेहता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.