औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले में आज प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट औरंगाबाद ने वन प्रमंडल औरंगाबाद के प्रमंडलीय वन पदाधिकारी तेजस जयसवाल को पर्यावरण के क्षेत्र में जिले में उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य के लिए शॉल, बुके, मेमेन्टो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इनके कार्यकाल में पिछले दो साल में रिकॉर्ड 6.5 लाख
वृक्ष के पौधे का वृक्षारोपण हुए हैं.
अदरी नदी और राष्ट्रीय मार्ग के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना है. किसान चाहे तो बहुकीमती वृक्ष के पौधे मात्र दस रुपए खर्च कर ले सकते हैं और तीन साल बाद 70 रू लेकर वापस लौटा सकते हैं, और बहुत से पौधे नि:शुल्क भी प्राप्त कर सकते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने किया और संचालन महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने किया. जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष ने पदाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रकट की. इस दौरान वरीय अधिवक्ता बैजनाथ प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, देवकांत कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, मदन प्रसाद, सुधीर घोष सहित अन्य उपस्थित थे. यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी.
Reporter for Industrial Area Adityapur