औरंगाबाद (Dinanath Mouar) जिले में भिन्न- भिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां एक तरफ जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और गायक गुड्डू कुमार द्वारा शानदार होली की प्रस्तुति की गई.
वहीं दूसरी तरफ नबीनगर विधानसभा में राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह द्वारा कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और एक- दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर नए साल की शुभकामनाएं भी दी. राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण के होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायक गोलू राजा द्वारा शानदार होली गीत की प्रस्तुत की गई. जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली तथा शबे बरात त्यौहार को मनाने की अपील की है.