औरंगाबाद (Dinanath Mouar) दो साल बाद जिले में इस साल होली पुराने लय में देखने को मिला. पिछले 2 साल कोरोना की वजह से हर पर्व- त्यौहार नीरस हो चले थे, मगर इस साल एक बार पुराने लय में होली का त्यौहार देखने को मिला.

चाहे वह शहर हो या सुदूरवर्ती इलाके सभी जगहों पर होली की खुमार देखी गयी. भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने आवास पर लोगों को अबीर- गुलाल लगाकर हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. वहीं गांव में भी युवाओ द्वारा जमकर होली मनाई गयी. दिनभर लोग जातपात, ऊंचनीच का भेदभाव भूलकर कीचड़- मिट्टी तथा अबीर- गुलाल लगा कर होली का आनंद लेते नजर आए.
जगह- जगह होली के पारंपरिक गीतों पर युवाओं की टोली झूमते नजर आए. स्थानीय भोजपुरी लोक गायको द्वारा परंपरिक होली गीत की प्रस्तुति दी गई जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया.
