औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के सभी प्रखंडों में हिटवेब का कहर जारी है. मंगलवार को लू लगने से चार लोगो को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां सभी का ईलाज चल रहा है. विदित हो कि अबतक लू लगने से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं सैकड़ो लोग इसकी चपेट में आ गए है, जिनका इलाज सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है.
विज्ञापन
जानकारी देते हुए डॉक्टर विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि लू से बचने के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लोग अपने- अपने घर में ही रहे और समय- समय पर पानी पीते रहे. जिससे आपके शरीर की स्थिती सामान्य बनी रहे. उन्होंने लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी साथ ही कहा कि बहुत विकट परिस्थिति में ही घर से बाहर निकलें.
विज्ञापन