औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : बिहार के औरंगाबाद में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है. अस्पताल के डॉक्टर ही कुछ पैसों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था पर पलीता लगाते नजर आ रहे है. गरीबों के जान की परवाह ना कर डॉक्टर प्राईवेट प्रैक्टिस कर खुद का हाथ गर्म करने में लगे हुए है. ताजा मामला औंरगाबाद के सदर अस्पताल का है जहां बांध्यकरण का ऑपरेशन किए बिना डॉक्टर साहेबा अपने प्राईवेट क्लीनिक चली गई और मरीज मुंह ताकते रह गए. दरअसल शुक्रवार को अस्पताल के आपरेशन थिएटर में तीन महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाना था. ये महिलाएं दिन भर प्री-ऑपरेशनल ट्रीटमेंट के दौर से गुजर चुकी थी.
बाइट:-
,मरीज
तीन महिलाओं में से दो को ऑपरेशन थिएटर में लाकर ऑपरेशन टेबल पर लाया जाता है. एक महिला को वेटिंग में ऑपरेशन थिएटर के बाहर रखा जाता है. ऑपरेशन थिएटर के अंदर ऑपरेशन टेबल पर लिटाई गई दोनों महिलाओं के शरीर पर ऑपरेशनल कपड़े डाल दिए जाते है. ऑपरेशन टेबल पर कैंची, छूरी और अन्य साजों सामान रख दिए जाते है. अब इन्हे बेहोश करने के बाद सिर्फ ऑपरेशन करने भर की देरी है. इस बीच लेडी डॉक्टर ऋचा चौधरी की ऑपरेशन थिएटर में एंट्री होती है. वें दोनों पेशेंट्स को देखती है. अचानक से उनका फोन बजता है. वह फोन उठाने के बाद यह कह कर चल देती है कि वें ऑपरेशन नही करेगी. यह सुनकर परिजन अस्पताल परिसर में ही हो-हल्ला मचाने लगते है.
बाइट:-
मरीज के परिजन
मरीजों के परिजनों के बताए अनुसार उन्हे बताया जाता है कि डॉ. ऋचा चौधरी तीनों मरीजों का बंध्याकरण ऑपरेशन करने आई थी और बिना ऑपरेशन किए ही चली गई. यह जानकारी देने के बाद दोनों यह कहकर डॉक्टर का बचाव करते है कि डॉ. ऋचा चौधरी की ऑपरेशन के लिए ड्यूटी नही लगी थी, वें रोस्टर देखकर ही बता सकते है कि किस डॉक्टर की ड्यूटी थी. यह भी कहा कि वें डॉक्टर को बुला रहे है, ऑपरेशन हो जाएगा. इसके कुछ देर बाद डॉक्टर आशुतोष आते है और ऑपरेशन करते है. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि डॉ. ऋचा चौधरी ऑपरेशन करने आई थी. इसी दौरान उन्हे एक कॉल आया. कॉल आने के बाद वें ऑपरेशन किए बगैर अपने प्राईवेट अस्पताल चली गई. एक मरीज के परिजन महावीर ठाकुर ने बताया कि वह अपनी बहन प्रियंका देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन कराने सदर अस्पताल आए थे. देर शाम बहन को ऑपरेशन थिएटर में लाया गया. डॉ. ऋचा चौधरी ऑपरेशन करने आई लेकिन एक कॉल आने के बाद वह चली गई. कहा कि डॉक्टर का शहर में ही अपना प्राईवेट हॉस्पिटल है और कॉल आने के बाद वें बिना ऑपरेशन किए ही चली गई.
video