औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के रफीगंज में अवैध किलनिक तथा अल्ट्रासाउंड संस्थानों पर मंगलवार को छापेमारी किया गया. इस दौरान ज्यादातर संस्थान बन्द पाये गये.
बता दें कि रफीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, और पीएसआई परमजीत मंडल द्वारा रफीगंज शहर में अवैध रूप से संचालित दर्जनों क्लीनिक एवं अल्ट्रासाउंड संस्थानों में छापामारी किया गया. छापामारी की शुरुआत अस्पताल रोड से किया गया, इस दौरान कासमा रोड, महाराजगंज रोड, ब्लॉक रोड, नोनिया टीला, एवं तिवारी बीघा में अवैध रूप से चल रहे हैं क्लीनिक तथा अल्ट्रासाउंड जांच घरों पे छापामारी किया गया.
video
छापेमारी के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल रोड में चार अल्ट्रासाउंड बंद पाया गया, श्री डी अल्ट्रासाउंड के अंदर में कुछ लोग मौजूद थे, जिन्हें जांच के लिए खोलने के लिए कहा गया लेकिन बात को अनसुनी कर गेट नहीं खोला जिससे जांच नहीं हो पाई. इसके विरुद्ध रफीगंज थाने में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया गया है. वहीं कासमा स्थित शंकर अस्पताल खुला था लेकिन वहां कोई डॉक्टर एवं मरीज नही मिले. महाराजगंज रोड में सजंता अस्पताल का भी जांच किया गया जहां चिकित्सक उपलब्ध पाए गए, जिनसे रजिस्ट्रेशन की मांग की गाई, तो उन्होंने रजिस्ट्रेशन दिखाया. ब्लॉक रोड एवं तिवारी बीघा में सभी क्लीनिक बंद पाए गए.
अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि आज की गई छापामारी एवं जांच का रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेज दिया गया है. इसके आलोक में जैसा दिशा निर्देश आयेगा उस तरह की करवाई की जायेगी. उन्हों ने यह भी बताया कि अवैध अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेंगी.
बाईट
अरबिंद कुमार (चिकित्सा प्रभारी रफीगंज)