औरंगाबाद / Dinanath Maur, जिले के रफीगंज में 31 सालों तक देश सेवा करने के बाद बीएसएफ के जवान रमेश कुमार सिंह गांव लौटे, जहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है, कार्यकाल के दौरान 9 सालों तक कश्मीर में दुश्मनों को छक्के छुड़ाने वाले बीएसएफ जवान रमेश कुमार सिंह रफीगंज प्रखंड चौबडा़ पंचायत के गोवर्धन बीघा गांव के रहने वाले हैं. सेवानिवृत्त होकर लौटने पर यहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा भव्य शोभा यात्रा निकाली. यह शोभा यात्रा गांव से निकलकर रफीगंज शहर के महाराजगंज, कलाली मोड़, मुख्य बाजार,बाबा डिहवार स्थान, मां बड़ी दुर्गा देवी स्थान सहित अन्य जगह पहुंची, रैली में भारत माता की जयकारा तथा वंदे मातरम सहित अन्य देशभक्ति नारे से पूरा रफीगंज गूंजता रहा.
इस दौरान रिटायर जवान रमेश कुमार सिंह ने बताया कि 30 मार्च 1992 में बीएसएफ में सिपाही पद पर उन्होंने योगदान किया था. उनके बेहतर कार्य को देखते हुए एक बार भारत सरकार के द्वारा सम्मानित भी किया गया. 31 जुलाई 2023 को हवलदार पद से मिजोरम से सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने कहा कि 31 साल 4 महीने तक बीएसएफ 184 बटालियन में सकुशल कार्य कर सही सलामत अपने जन्म स्थान पर पहुंचा हूं. रफीगंज के नौजवानों से अपील करता हूं कि ईमानदारी पूर्वक देश की सेवा करें. देश हित के कार्य में हमेशा आगे रहें.
भूतपूर्व राज्य सैनिक संगठन के सदस्य रिटायर कैप्टन कमलेश कुमार सिंह ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कहा कि रिटायर हवलदार रमेश कुमार सिंह अपने जीवन के 31 साल जवानी और पूरे जीवन के महत्वपूर्ण समय को बलिदान कर देश सेवा में लगाया है यह काबिले तारीफ है. वही रफीगंज में नौजवानों ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर भूतपूर्व राज्य सैनिक संगठन के अध्यक्ष टि के सिंह, संजय कुमार सैनीक, जेपी सिंह, भाजपा व्यवसायिक प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार मुकेश कुमार सुदेश्वर यादव अविनाश कुमार विनोद कुमार जितेंद्र कुमार पत्नी रामेलिया देवी सहित अन्य लोगों ने पुष्प की हार एवं गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.