औरंगाबाद (Dinanath Mauar) अब तक ऐसा माना जाता रहा हैं कि सेब की खेती केवल ठंडे प्रदेशों में ही संभव हैं, लेकिन अब यह बात मिथ्या साबित हो रही हैं. बिहार के औरंगाबाद ज़िले में भी कृषि विभाग की पहल से सेब की खेती शुरू कर दी गई है.
फिलहाल इसकी खेती ज़िले के देव प्रखंड के हसौली पंचायत अंतर्गत खखड़ा गांव में शुरू किया गया है. जहां सेब की खेती प्रगतिशील किसान श्रीकांत सिंह द्वारा किया जा रहा हैं. उन्होंने वर्तमान में लगभग 125 सेब के पौधे लगाए है, सभी पौधे एक वर्ष के हो चुके हैं.
प्रगतिशील किसान द्वारा विशेष तकनीक पर आधारित सेब की खेती की जा रही हैं. कृषि विभाग द्वारा सभी योजनाओं के अंतर्गत कृषक को सहायता अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है जिसमें किसान को 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ दिया गया है. जिसका इस्तेमाल फल एवं सब्जी की खेती में किया जा रहा है. कृषक द्वारा उपरोक्त खेती जैविक विधि से किया जा रहा है जिसके तहत वर्मी कंपोस्ट का यूनिट भी लगाया गया है.