औरंगाबाद/ Dinanath Mouar बुधवार को जिले के रफीगंज शहर के सब्जी मार्केट स्थित अवधेश गुप्ता के होटल में गैस लीक होने से आग लग गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते अगल- बगल की दुकान इसकी चपेट में आ गए.
इस अगलगी में रवि कुमार का किराना दुकान, अनिल गुप्ता का होटल एवं सुरेंद्र प्रसाद के सब्जी दुकान में आग लग गयी. आग लगने से क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई. काफी संख्या में भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से बाल्टी भर- भर कर पानी लाया गया और आग पर काबू पाया गया.
वहीं अवधेश गुप्ता ने बताया कि आग लगने से होटल में रखे पिज्जा मशीन, कूलर, फ्रिज, दुकान के फर्नीचर सीसीटीवी कैमरे, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. बताया कि करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि गैस लीक होने से लगी आग इतनी तेज थी, कि देखते- देखते अगल- बगल के तीन दुकान चपेट में आ गए. रवि कुमार के किराना दुकान में आग लगने से काउंटर, फर्नीचर, पंखा, लाइट, दुकान में रखे सामान जल गया जिससे करीब दो लाख का नुकसान हुआ है. अनिल गुप्ता के होटल में आग लगने से तीन काउंटर में रखे मिठाई सहित सारा सामान जल गया जो करीब 60 हजार रुपये का नुकसान बताया.
सुरेंद्र प्रसाद मेहता की सब्जी दुकान में करीब 15 हजार का सब्जी जलकर राख हो गया. सब्जी मंडी में अफरा- तफरी मच गई. लोगों ने थाना को सूचना दिया. सूचना मिलते ही थाना से दमकल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.