औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद में रंगों के उमंग में खेल रहे बच्चे आपस में भिड़ गए. बच्चों के बीच हुई मारपीट ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. मामला बंदेया थाना क्षेत्र के घोंटा गांव का है. घटना के बारे में बताया जाता है कि घोंटा गांव निवासी कृष्णा यादव का 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने घर से बाहर गांव के ही स्व शिवकुमार पासवान का 13 वर्षीय पुत्र मिन्टू कुमार के साथ रंग गुलाल लगा रहा था. इसी बीच दोनों बच्चे आपस में भिड़ गए. बच्चों का झगड़ा देखकर दोनों पक्ष के महिलाएं पहुंचे और बच्चे को अलग कराया.
इसके बाद दोनों पक्ष के महिलाओं में कहा सुनी हुई और धीरे धीरे तु तु मैं मैं होते-होते बात बढता गया. जिसमें दोनों पक्षों के परिजनों के साथ जमकर लाठी डंडे चलें. सुरेन्द्र पासवान, अवधेश पासवान, अवध पासवान निर्मला देवी, करिश्मा कुमारी नंदनी कुमारी उग्रह पासवान समेत अनीता देवी घायल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से कृष्ण यादव अनीता देवी कुंदन कुमार प्रभा देवी आकाश कुमार घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को पीएचसी गोह में भर्ती कराया गया भर्ती के दौरान चिकित्सक प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी.