औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के देव में एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इधर, महिला के मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में आगजनी भी करते हुए मुख्य सड़क को जम कर दी. मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के देव में बहुआरा मोड़ के पास मगध क्लीनिक में आज इलाज के दौरान एक 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.
परिजन जिला प्रशासन से अवैध क्लीनिको पर करवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था की इन दिनों औरंगाबाद जिले में कुकुर मूते की तरह अवैध क्लीनिक चलाए जा रहे है जहां झोला छाप डॉक्टर लोगो का इलाज के रहे है जिसके कारण जिला में हर वर्ष सैकड़ों लोगों की जान गवानी पड़ती है और यह कार्य जिला चिकित्सा पदाधिकारी के मिली भगत से किया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिसको लेकर जिला पदाधिकारी से जांचो उपरांत करवाई की मांग किया है जिससे लोगो को जान माल की रक्षा हो सके.
वही मृत महिला की पति सुनील कुमार यादव ने बताया की एक साल पूर्व मेरी पत्नी की प्रसव शीला वर्मा के पास कराया गया था आज उसकी कुछ तबीयत बिगड़ गया तो शीला वर्मा के हॉस्पिटल में कार्यरत कंपाउंडर के मोबाइल नंबर पर फोन किया जिसके द्वारा बताया गया की मगध मेडिकल क्लीनिक का ही एक ब्रांच देव के बहुआर मोड़ पीआर खोला गया है आप वही दिखवा लीजिए जबकि हमने औरंगाबाद ही आकर दिखाने की बात कही.
लेकिन उनके द्वारा हमे वही दिखा लेने का बात कहा गया. जब पत्नी को लेकर उक्त क्लीनिक गए तो उपस्थित डॉक्टरों ने उसका इलाज करना शुरू कर दिया. इलाज के दौरान पत्नी की और तबीयत बिगड़ने लगी. बाद में पत्नी की मौत हो गई.