औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद जिले के हसपुरा में रक्तवीरो योद्धाओं को समानित किया गया जिसमे देश के भिन्न भिन्न राज्यो से रक्तवीर योद्वाओं ने भाग लिया जिन्हें सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कैनाल मैन लौंगी भुईयां, विशिष्ट अतिथि जदयू नेता सुनील सिंह,ब्लड मैन ऑफ इंडिया के मुकेश हिसारिया सहित साहित्यकार अलख देव प्रसाद अंचल , थानाध्यक्ष अजय शंकर कुमार, जदयू नेता दीपक कुमार पटेल, जिला परिषद प्रतिनिधि मो एकलाख खां, कौशल शर्मा, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
अतिथियों का स्वागत लोक गायिका सिद्धी पाठक ने गीत संगीत से माध्यम से की. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू भारती ने किया और कार्यक्रम की संचालन शाहबाज मिनहाज ने किया. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व मेमेंटो देकर किया गया. रक्तवीर योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कैनाल मैन लौंगी भुईयां ने कहा जीवन में सबसे बड़ा दान रक्तदान है. रक्तवीरों ने अपना शरीर से एक कतरा खून जीवन बचाने में दुसरे को दिया वह उनकी महानता है. रक्तदाता ईश्वर के समान है.
वहीं मुकेश हिसारिया ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा रक्तदान करने के बाद जो संतुष्टि मिलती है वह अन्य किसी कार्य में नहीं मिलता है. आयोजन की सफलता पर मंच के अनीश केसरी, विवेक कुमार,रांकी गुप्ता, जयप्रकाश कुमार, अंकित कुमार,रिशु गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, दीपक कुमार ने आगुंतकों के प्रति आभार जताया.