औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक 3 वर्षीय बच्ची का पिता 16 दिनों से न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन थानेदार ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करने से भी इनकार कर दिया है.
घटना मदनपुर थाना के शिवगंज बाजार की है. जहां 17 सितंबर को घरेलू विवाद में आपने चाची द्वारा एक तीन वर्षीय बच्ची को चावल के गर्म माड़ में डाल दिया गया, जिससे बच्ची पूरी तरह से झुलस गई है. जिसका इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल मे चल रहा है. आपको बता दें कि शिवगंज निवासी अरुण आज पिछले 16 दिनों से दर- दर भटक रहा है, परंतु उसे न्याय नहीं मिल पा रही है. आज सुबह सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में बच्ची का इलाज करा रहे अरुण ने बताया कि पिछले 17 सितंबर को घरेलु झगड़े में उसके भाई की पत्नी ने गर्म माड़ में धक्का दे दिया. जिससे यह गंभीर रूप से झुलस गई थी जिसको लेकर हमने मदनपुर थानाध्यक्ष को एक अवेदन दिवा था, लेकिन इस मामले को लेकर प्राथमिकी ही दर्ज नहीं किया गया है. जिसके कारण उसकी बच्ची को न्याय नहीं मिल पा रहा है. उसने वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगते हुए आग्रह किया है, और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.